मोहबत ने हमको यारों ईतना रुलाया है ।
फिर मोहबत ने हि सारे गमको भुलाया है ।
ये मोहबतको समझना है कठिन बडा हि ,
कभि पत्थर दिलमें भि ईसीने प्यार लाया है ।
लोग रखते हिसाब क्यों उन्होंने सिर्फ जो खोया ,
कभि तो सोचो मोहबतमें तुमने क्या पाया है ।
हम जाएं जिधर भि भूलकर मोहबतको ,
साथ हि चल आता मोहबत हमारा साया है ।
सबकुछ समझकर ईसीको दिप जलाकर ,
मोहबतको हमनें यारों गीत गुन्गुनाया है ।
पहिले नै कलेजमा हुंदा हिन्दीमा लेखेको यो यौटा गजल । भाषिक तथा ब्यैयाकरणिक हिसाबले यो शुद्ध त छैन होला तर पनि आफुले लेखेको कुरा माया लागेर यहाँ राखेको हुँ ।
No comments:
Post a Comment